11 February 2011

दो दिवसीय कबीर सत्संग समारोह

 कबीर सहज ध्यान आश्रम आमथला, कारोली रोड़ ,आबूरोड, जिला सिरोही (राज.)  में दो दिवसीय कबीर सत्संग समारोह का आयोजन किया गया | जिसमे बुरहानपुर (म.प्र.) से कबीर वाणी के प्रचार प्रसारक आचार्य श्री महान साहेब जी एवं वरिष्ट संत श्री रोसन साहेब जी अपनी संत मंडली के साथ पधारे , और साथ ही साथ दूर - दूर से अन्य संत महात्मा भी पधारे और इन संतो के द्वारा सभी कबीर पंथी भक्त सेवको को पंथ सम्प्रदाय के समस्त भेदभाव , धार्मिक जड़ता , पाखंड , एवं अंधविश्वास को मिटा कर मानव मन को सुद्ध पारख ज्ञान दिया औरआज
के  वैज्ञानिक  युग में कबीर के विचारो की बहूत ही जरुरत है इस पार प्रवसन  दिया |
साहेब  बंदगी,  साहेब  बंदगी,साहेब  बंदगी