‘मर्द पसीना बहाते हैं, जबकि महिलाएँ दमकती हैं’ ये पुरानी कहावत जापान के एक शोध में एक बार फिर सही साबित हुई है.
ताज़ा शोध में पाया गया है कि औरतों के मुकाबले मर्दों को ज्यादा पसीना आता है.इसका मतलब ये हुआ कि औरतों को गर्मी में ज्यादा तकलीफ़ होती है क्योंकि जिस्म से पसीना निकलने से गर्मी सहन करने में मदद मिलती है.
ब्रिटेन के एक विशेषज्ञ का कहना है कि महिलाओं के शरीर में तरलता कम होती है इसीलिए उन्हें मर्दों के मुक़ाबले कम पसीना आता है.
शोधर्कताओं ने 37 लोगों को नियंत्रित वातावरण में घंटे भर लगातार साइकिल चलाने को कहा जिसमें बीच बीच में कुछ समय के लिए गति और तेज़ करनी थी.
शोध में शामिल किए लोगों को चार श्रेणी में बाँटा गया था–प्रशिक्षित-अप्रशिक्षित महिलाएँ और प्रशिक्षित-अप्रशिक्षित पुरूष.
व्यायाम के दौरान इनके बदन से निकले पसीने को मापा गया जिसमें दोनों का अंतर स्पष्ट हो गया.
No comments:
Post a Comment