15 May 2011

पीपल पूर्णिमा की महिमा

वैशाख शुक्ल पूर्णिमा को पीपल पूनम, बुद्ध पूर्णिमा कहा जाता है, यह 17 मई मंगलवार को मनायेगे | 
यह गोतम बुद्ध की  जयंती है और उनका निर्वाण दिवस है | इसी दिन भगवान बुद्ध को बुध्तव की प्राप्ति हुई थी |
हिंदू धर्मावलम्बियो के लिए बुद्ध विष्णु के नौवे अवतार है | अत: हिन्दुओ के लिए यह दिन पवित्र माना है | इसी कारण बिहार में बोधगया नामक स्थान हिंदू व बोद्ध  धर्मावलम्बियो का पवित्र तीर्थ स्थान है | इसी दिन को पीपल पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है |

पीपन की जड़ में विष्णु , तने में केशव, शाखाओ में नारायण, पतौ में भगवान हरी और फल में सब देवताओ से युक्त अच्युत  सदा निवाश करते है |

पीपल पूर्णिमा की महिमा 

No comments:

Post a Comment