27 May 2011

जयपुर में कुत्तो का आतंक .........अब तो नगर निगम जाग जाओ..!

क्या यह वर्ल्ड क्लाश सिटी है .......................?     ( चोडा रास्ता )
जयपुर में .........कुछ दिनों पहले बिट्टू के शरीर में इतने घाव किये की बिट्टू को दुनिया छोडनी पड़ी | ऐसा ही कल एक कुत्ते ने सुब्ह से शाम तक   आतंक मचाया और 50 लोगो को जख्मी कर दिया | 
क्यों नगर निगम सोया हुआ है ..................?
यह वही सफेद कुत्ता है जो अमीर लोग घर में बैठा कर सेवा करते है लेकिन अपने माँ बाप की सेवा नही करते है उनको जन्म किसने दिया ........................इस दुनिया में माँ बाप की सेवा ही बड़ा पुरुषार्थ है |



No comments:

Post a Comment