10 October 2010

पूजा

पूजा  के दोरान देवी को गुलाब या कनेर का लाल पुष्प अर्पित करना चाहिए | मान्यता हें कि देवी माँ को लाल पुष्प चढाने से इछा-शक्ति द्रढ़ होती हें और मनोकामनाऍ पूर्ण होती है | सास्त्रो के अनुसार- स्त्रुओ के मर्दन के समय रक्त के कारण देवी का शरीर लाल हो गया था और विजय पाकर वे बहूत प्रसन्न  थी, तभी से लाल रंग को माता कि प्रसन्नता का प्रतीक मान लिया गया और उन्हें लाल रंग कि वस्तुए चढ़ाने कि परम्परा बन गई | इसमें वस्त्र,सिंदूर आदि शामिल हें |

No comments:

Post a Comment